मध्यान्ह भोजन के दाल में छिपकली, दो बच्चे बीमार...

Lizard in midday meal, two children fall ill... cg news hindinews khabargali

मैनपुर (khabargali) गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के पीपल खुटा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में बुधवार को मध्यान्ह भोजन में छिपकली मिली दाल परोस दी गई। थाली में जब तक छिपकली मिली, 30 बच्चों में भोजन परोसा जा चुका था। 

इन्होंने खाना शुरू भी कर दिया था। दाल में छिपकली मिलने की खबर फैलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक 2 बच्चों की तबियत बिगड़ी है। इन्हें सिर दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत है। बाकी सब सामान्य हैं। इधर, मध्यान्ह भोजन में लापरवाही की खबर मिलने पर मैनपुर तहसीलदार पंकज डहरिया देर शाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में स्कूल के प्रधानपाठक संतोष जगत को शोकाज नोटिस जारी कर रहे हैं। जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Category