दो बच्चे बीमार...Lizard in midday meal

मैनपुर (khabargali) गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के पीपल खुटा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में बुधवार को मध्यान्ह भोजन में छिपकली मिली दाल परोस दी गई। थाली में जब तक छिपकली मिली, 30 बच्चों में भोजन परोसा जा चुका था। 

इन्होंने खाना शुरू भी कर दिया था। दाल में छिपकली मिलने की खबर फैलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।