
श्री महाकालेश्वर संस्कृति महोत्सव राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता फेस्टिवल में किया शिरकत

रायपुर (khabargali) महाकाल की नगरी, उज्जैन में रायपुर, छत्तीसगढ़ की वंशिका गुप्ता ( मिली ) ने उज्जैन में आयोजित श्री महाकालेश्वर संस्कृति महोत्सव राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता फेस्टिवल में अपनी कथक नृत्य की प्रस्तुति दी । इस दौरान वंशिका ने करीब 9 मिनिट में शिव जी की आराधना एंव शिव तांडव करके शिव जी के अलग अलग रूपों का वर्णन किया और नृत्य के साथ साथ अपने हाव -भाव से सभी को मोहित किया ।

वंशिका श्री पंकज गुप्ता व श्रीमती रजनी गुप्ता की सुपुत्री है । वंशिका पिछले 6 वर्षो से संगीता कला एकेडमी में गुरु श्रीमती संगीता कापसे से कथक नृत्य की शिक्षा प्राप्त करती आ रही है। वंशिका की इस उपलब्धि पर दशोरा नागर समाज के सभी गणमान्य पदाधिकारियों, परिवार जनों , शुभ चिंतकों , द्वारा ढेर सारा आशीर्वाद और उज्ज्वल भविष्य की बधाई भी दी गई।

- Log in to post comments