महिला को बुर्का पहनाकर फर्जी मतदान कराने लाया, निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार

महिला को बुर्का पहनाकर फर्जी मतदान कराने लाया, निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार खबरगली Woman brought in burqa to conduct fake voting, independent candidate arrested cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

बलरामपुर-रामानुजगंज (khabargali) जिले के नगर पंचायत कुसमी में मंगलवार को पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा एक महिला को बुर्के में लाकर फर्जी मतदान कराने की कोशिश की गई थी। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने निर्दलीय उम्मीदवार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

नगर पंचायत कुसमी के निर्वाचन हेतु मंगलवार को मतदान प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच पार्षद पद का निर्दलीय प्रत्याशी शादाब अंसारी वार्ड क्रमांक 10 की पंजीकृत मतदाता जुबेदा बीबी के नाम से किसी अन्य महिला को वोट डलवाने के उद्देश्य से मतदान केंद्र क्रमांक 10 में लेकर पहुंचा। वह महिला बुर्का पहनी हुई थी, जैसे ही उसने पर्ची मतदान अधिकारी को दिया। मतदान अधिकारियों के साथ उपस्थित अन्य प्रत्याशियों एवं मतदान अभिकर्ताओं को संदेह हुआ। पहचान पत्र की मांग किए जाने पर शादाब अंसारी और महिला घबरा गए। महिला घबराकर बाहर की ओर भागी, बाहर मोटरसाइकिल में एक अन्य शख्स इंतजार कर रहा था। वह महिला को बिठाकर वहां से भाग गया। इस घटनाक्रम की शिकायत तत्काल रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कुसमी करुण डहरिया से की गई।

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई

रिटर्निंग अधिकारी करुण डहरिया ने मतदान केंद्र पहुंचकर घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद मामले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा को अवगत कराया। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस पर लोक परिशांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते देख बुधवार को एसडीएम करुण डहरिया ने शादाब अंसारी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

Category