महर्षि विद्या मंदिर 2 में दो दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न

Maharishi Vidya Mandir 2, two-day sports festival concluded, Principal Mrs. Monica Mishra, Amar Bansal, Mrs. Shatabdi Pandey ji, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.
Maharishi Vidya Mandir 2, two-day sports festival concluded, Principal Mrs. Monica Mishra, Amar Bansal, Mrs. Shatabdi Pandey ji, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) महर्षि विद्या मंदिर 2 में बहुत ही उल्लास के साथ दो दिवसीय खेल महोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमर बंसल तथा श्रीमती शताब्दी पांडे जी विद्यमान थे जिन्होंने कार्यक्रम का बहुत ही आनंद लिया। कार्यक्रम को रंगीन बनाने के लिए प्रथम दिवस में गुरु पूजन के पश्चात छोटे-छोटे विद्यार्थियों द्वारा रामलीला की सुंदर प्रस्तुति दी गई। अन्य विद्यार्थियों ने भी दीप पूजन नृत्य, स्वागत नृत्य ,तथा प्लास्टिक की रोक पर शिक्षाप्रद डांस की प्रस्तुति दी ।

Maharishi Vidya Mandir 2, two-day sports festival concluded, Principal Mrs. Monica Mishra, Amar Bansal, Mrs. Shatabdi Pandey ji, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.Maharishi Vidya Mandir 2, two-day sports festival concluded, Principal Mrs. Monica Mishra, Amar Bansal, Mrs. Shatabdi Pandey ji, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वय अमर बंसल ने जोश के साथ हमारी संस्कृति तथा हमारे प्राचीन सभ्यता की महत्ता बताते हुए शिक्षाप्रद वचन कहे तथा श्रीमती शताब्दी पांडे ने भी अपने बाल्यकाल के विद्यार्थी जीवन के कुछ अनमोल बातें बताकर विद्यार्थियों को पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों में भाग लेने की शिक्षा दी । अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की प्रस्तुति पर जमकर आनंद लिया ।

Maharishi Vidya Mandir 2, two-day sports festival concluded, Principal Mrs. Monica Mishra, Amar Bansal, Mrs. Shatabdi Pandey ji, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

महर्षि विद्या मंदिर 2 की प्राचार्य श्रीमती मोनिका मिश्रा ने आशीष वचन के रूप में वहां उपस्थित सभी जनों का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक और स्कूल मिलकर ही एक श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण कर सकते हैं।

Category