
भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री जम्वाल सहित विधायक मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, जिला अध्यक्ष ठाकुर व सभी 60 पार्षदों सहित भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जगन्नाथ मंदिर में सुनी मन की बात
रायपुर (खबरगली) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक प्रसारण “मन की बात” का प्रसारण रविवार को छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं ने उत्साहपूर्ण वातावरण में सुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने जगदलपुर में ,प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जम्वाल ने जगन्नाथ मंदिर, गीतांजलि नगर, रायपुर में आयोजित "मन की बात" कार्यकम का श्रवण किया। इस दौरान रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर व रायपुर के सभी 60 पार्षदों सहित भाजपा के नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मन की बात का प्रसारण सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन विषयों को लेकर जनता की बीच आते हैं, हम सबसे से चर्चा करते हैं, वह अद्भुत होता है। न केवल जानकारी वरन उससे मोटिवेशन भी मिलता है। जिस प्रकार से एआई को लेकर दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बनी है और जिस प्रकार से हेल्थ को लेकर, प्रधानमंत्री ने हम सबको प्रेरणा दी है, वह अद्भुत है। परीक्षा पर चर्चा से तो आज जिस प्रकार से हमारे विद्यार्थियों, एग्जाम वॉरियर्स को जो मोटिवेशन मिल रहा है, वह बताता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी हर वर्ग और हर वर्ग के भविष्य की चिंता करते हैं। श्री साव ने कहा कि खाद्य तेलों का उपयोग 10 फीसदी कम करने का जो उनका आह्वान है, वह वाकई प्रेरक है ताकि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें। अपने बच्चों को प्रेरित करें कि उनकी कुछ फिजिकल एक्टिविटी हो। यह जिस प्रकार का कंसर्न प्रधानमंत्री रखते हैं वह बातें हम सबको प्रेरणा देती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में छत्तीसगढ़वासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक फिट और हेल्दी नेशन बनने के लिए हमें मोटापे की समस्या से निपटना ही होगा। एक स्टडी के मुताबिक आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है।
मन की बात के समापन के बाद प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय संगठनमंत्री अजय जामवाल ने उपस्थित नेताओं को संबोधित किया. रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने आहवान किया कि मोदीजी की बात को मानते हुए हमें नान—आइल फूड खाना चाहिए ताकि हम अपना वजन घटा सकें. अगले मन की बात कार्यक्रम तक हम सभी कम से कम एक किलो अपना वजन अवश्य घटाएं। महापौर मीनल चौबे ने श्री जगन्नाथ मंदिर में आरती उतारकर जगतनाथ जी का आर्शीवाद लिया. इस दौरान भाजपा नेता प्रीतेश गांधी, मोहन एंटी सहित अनेक नेतागण उपस्थित थे. अंत में सभी को जगन्नाथ जी की प्रसादी का वितरण किया गया।
- Log in to post comments