मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने प्रभारी जिले की जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक ली

Mineral Institute Trust Governing Council, Minister of Public Health Engineering and Village Industries, Guru Rudrakumar, Chandan Kashyap, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रुद्रकुमार ने आज विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक ली। इस अवसर पर अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्री चन्दन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, वनमण्डलाधिकारी श्री एन.आर. खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ के अतिक्ति अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री गुरू रुद्रकुमार ने जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा कर विभागों द्वारा समय पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अनुमोदन की प्रत्याशा में वर्ष 2020-21 में 29 कार्य हेतु 343.69 लाख रुपये प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। वहीं वर्ष 2020-21 में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कुल 47 कार्य हेतु 1555.61 लाख रुपए का प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों एवं शासी परिषद के सदस्यों से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार वर्ष 2020-21 के लिए 60 नवीन कार्याें हेतु 3308.27 लाख रुपये के सभी कार्यों का अनुमोदन हेतु सहमति प्रदान की गई।

बैठक में शासी परिषद द्वारा डीएमएफ निधि से वर्षवार स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गयी। मंत्री गुरू रूद्रकुमार को अवगत कराया गया कि वर्ष 2016-17 में कुल स्वीकृत 114 कार्यों में सभी कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। वर्ष 2017-18 में स्वीकृत 202 कार्यों में से 164 कार्य पूर्ण तथा 37 कार्य अपूर्ण और एक कार्य निरस्त है। इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में कुल स्वीकृत 54 कार्यों में से 40 कार्य पूर्णतथा 14 कार्य अपूर्ण है। वर्ष 2019-20 हेतु में स्वीकृत कुल 51 कार्यों में से 28 कार्य पूर्ण तथा 21 कार्य अपूर्ण तथा 2 कार्य निरस्त है। वर्ष 2020-21 में कुल स्वीकृत 86 कार्यों में से 9 कार्य पूर्ण तथा 68 कार्य अपूर्ण हैं, 9 कार्यों को निरस्त किया गया है। अपूर्ण सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को दिये गये। बैठक में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक वार्षिक प्रतिवेदन अनुमोदन हेतु शासी परिषद के समक्ष रखा गया। सभी सदस्यों ने वार्षिक प्रतिवेदन के अनुमोदन हेतु अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में वर्ष 2016-17 सं 2018-19 तक के कार्यों का सीए द्वारा ऑॅडिट रिपोर्ट का अवलोकन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। वर्ष 2019-20 के कार्यों का आडिट सीए से कराने का निर्णय लिया गया। प्रतिवर्ष जिला खनिज संस्थान न्यास को आबंटित राशि के बेहतर उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार करने हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं की सहायता लेने के संबंध में चर्चा की। जिस पर सभी सदस्यों द्वारा विशेषज्ञ संस्थाओं की सेवाएं लेने हेतु अपनी सहमति दी।

Category

Related Articles