मंत्री के बेटे के शादी में पहुचे cm, नव दम्पति को सुखद वैवाहिक जीवन के लिये शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दी

IMG khabrgali

रायपुर (खबरगली)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुये। उन्होंने नव दम्पति को सुखद वैवाहिक जीवन के लिये शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत एनएसयूआई में राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं रायपुर की शालिनी नाम की युवती से इनकी शादी हो रही है। शालिनी लेखन के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। शालिनी का परिवार रायपुर में ही रहता है। दो दिनों से शादी की कई रस्में की जा रही हैं।

Category

Related Articles