मंत्री से बिना पूछे तय किए बाहरी कलाकारों से सजा कार्यक्रम ‘ओद्रा मागधी’ रद्द, अग्रिम भुगतान को लेकर जताई नाराजगी

manoranjan1

रायपुर। आयोजन से पहले ही विवादों में आ चुके ओद्रा मागधी कार्यक्रम को संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आखिकार रद्द कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बाहरी कलाकारों को अग्रिम भुगतान दिए जाने को लेकर खासी नाराजगी जताई. संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास जैसे ही इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी पहुँची उन्होंने अधिकारियों को तलब किया. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आखिर बाहरी कलाकारों बुलाकार उन्हें अग्रिम भुगतान देकर यह कार्यक्रम कैसे हो रहा है? बताया जा रहा है कि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर अग्रिम भुगतान हुआ तो पैसे अधिकारियों से वसूले जाएंगे |