बाल बाल बचे विधायक, भोपाल-जबलपुर हाईवे पर हुई कार की भीषण भिड़ंत

MLA narrowly escapes car collision on Bhopal-Jabalpur highway hindi News latest news khabargali

भोपाल (खबरगली) मध्यप्रदेश के एक विधायक कार एक्सीडेंट में बाल बाल बच गए। भोपाल जबलपुर हाईवे पर उनकी कार से गलत दिशा से आई एक अन्य कार टकरा गई। दोनों कारों की भीषण भिड़ंत के बावजूद विधायक और अन्य कार सवार सुरक्षित रहे। बिछिया के विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ ये हादसा हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर कार एक्सीडेंट की जानकारी दी।

विधायक नारायण सिंह पट्टा शनिवार देर शाम हादसे का शिकार हो गए। भोपाल जबलपुर हाईवे पर उनकी कार को गलत दिशा से आ रही दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जबर्दस्त टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि विधायक नारायण सिंह व अन्य कार सवारों को जरा भी चोट नहीं आई।

विधायक नारायण सिंह ने बताया कि भोपाल से जबलपुर होते हुए घर लौटने के दौरान हादसा हो गया। भोपाल जबलपुर हाईवे पर रायसेन जिले के खोड़ी जमुनिया गांव के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी।एक्सीडेंट गंभीर था लेकिन किसी को चोट नहीं आई। मुझ सहित सभी कार सवार एकदम सुरक्षित हैं।

Category