महाराष्ट्र (खबरगली) महाराष्ट्र के ठाणे में एक 78 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हो गए। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच भरे ऑफर देकर आरोपी ने बुजुर्ग को झांसा दिया और 21 बार में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए। पैसे मांगने पर आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 78 साल के बुजुर्ग से 1.06 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने बुजुर्ग को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर हाई रिटर्न का लालच दिया था।
रबोदी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि, शुरुआत में आरोपी ने पीड़ित को सामान्य ग्रुप में जोड़ा और उसके बाद उन्हें निवेश के लिए बनाए गए दूसरे ग्रुप में शामिल किया. वहां बड़े मुनाफे का आश्वासन दिया गया. आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने october to november के बीच अलग-अलग खातों में कुल 21 बार पैसे ट्रांसफर किए, जिनकी कुल राशि 1.06 करोड़ रुपये रही।
पीड़ित को हाई रिटर्न की उम्मीद थी, लेकिन जब उन्होंने इन्वेस्ट की गई राशि वापस मांगी तो आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
- Log in to post comments