ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 78 साल के बुजुर्ग से ठगी

महाराष्ट्र (खबरगली) महाराष्ट्र के ठाणे में एक 78 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हो गए। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच भरे ऑफर देकर आरोपी ने बुजुर्ग को झांसा दिया और 21 बार में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए।  पैसे मांगने पर आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।