मोहन सरकार के 28 मंत्रियों ने ली शपथ, 18 बने कैबिनेट मिनिस्‍टर

28 ministers of Mohan government took oath, 18 became cabinet ministers, CM Mohan Yadav's cabinet in Madhya Pradesh, Bhopal, Khabargali

राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिलाई शपथ..

भोपाल (khabargali) आखिरकार मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हो ही गया। कई मंथन और कयासों के बाद अब आखिरकार मोहन कैबिनेट का विस्तार हो गया है। राजभवन में मोहन कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने मंत्रीपद और गोपनीयता की शपथ ली है। दूसरी ओर, मंत्री बनने वाले विधायकों के बंगले पर रौनक छा गई है।

कुल 18 कैबिनेट मंत्री, चार राज्य मंत्री और छह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री होंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई जिसके बाद मुख्य सचिव वीरा राणा ने मंच से राज्यपाल से कार्यक्रम शुरु करने की अनुमति मांगी और फिर राज्यपाल की अनुमति के साथ ही मंत्रियों के शपथग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अलग अलग क्रमों में मंत्रियों को राज्यपाल ने मंत्रीपद की शपथ दिलाई। सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में तीन सांसद राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल और राव उदय प्रताप सिंह भी मंत्री बनेंगे।

इन्होंने ली शपथ

आपको बता दें 28 मंत्रियों में प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल, नारायण पवार. राज्यमंत्री- राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल हैं।