मोवा ओवर ब्रिज में लापरवाही, 7 अफसर सस्पेंड, तीन अधिकारियों पर FIR के भी निर्देश

   मोवा ओवर ब्रिज में लापरवाही, 7 अफसर सस्पेंड, तीन अधिकारियों पर FIR के भी निर्देश खबरगली Negligence in Mova Over Bridge, 7 officers suspended, instructions for FIR against three officers cg news cg big news cg latest news chhattisgarh news cg hindi news cg latest news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) ओवर ब्रिज और सड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर मोवा ओवर ब्रिज में डामरीकरण की शिकायत में लापरवाही पर राज्य सरकार ने कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार साहू, उप अभियंता राजीव मिश्रा, उप अभियंता देवव्रत यमराज और उप अभियंता तन्मय गुप्ता को सस्पेंड किया है।

वहीं बस्तर के नेलसनार-कोडोली- मिरतुर-गंगालुर मार्ग में लापरवाही मामले में रिटायर कार्यपालन अधिकारी बीएस ध्रुव को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा और उप अभियंता जीएस कोडोपी को सस्पेंड कर दिया गया है।

नक्सल इलाकों में सड़क निर्माण में गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने तत्कालीन कार्यपालन अभियंता बीएल ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हाऔर उप अभियंता जीएस कोडोपी व अन्य अधिकारियों के खिलाफ FIR के भी निर्देश दिये गेय हैं।

Category