7 officers suspended

रायपुर (khabargali) ओवर ब्रिज और सड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर मोवा ओवर ब्रिज में डामरीकरण की शिकायत में लापरवाही पर राज्य सरकार ने कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार साहू, उप अभियंता राजीव मिश्रा, उप अभियंता देवव्रत यमराज और उप अभियंता तन्मय गुप्ता को सस्पेंड किया है।