मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस पर कोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह में होगा सर्वे

Mathura Shri Krishna Janmabhoomi Case, Allahabad High Court, Big Verdict, Shahi Idgah, Videography Survey, Khabargali

इलाहाबाद (khabargali) मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सोमवार को हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह के वीडियोग्राफी सर्वे का आदेश दिया। साथ ही निचली अदालत से कहा कि सर्वे से जुड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई चार महीने में पूरी कर ली जाए। हाई कोर्ट ने कहा है कि सर्वे टीम में वादी, प्रतिवादी के साथ ही अधिकारियों को शामिल किया जाए। कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट तैयार करने और कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। बता दें, वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में इसी तरह से वीडियोग्राफी सर्वे किया गया था। इस केस में भी सुनवाई चल रही है। बहरहाल, मथुरा में व विवादित स्थल की वीडियोग्राफी करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का हिंदू पक्ष में समर्थन किया और खुशी जाहिर की है, वहीं मुस्लिम पक्ष की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।