मुख्यमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का 123वां ‘मन की बात’ सुने विधायक अनुज

MLA Anuj Sharma listened to the 123rd 'Mann Ki Baat' of Prime Minister Shri Modi at the Chief Minister's residence, Raipur, Chhattisgarh, KhabarGali

रायपुर (खबरगली) आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निवास पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 123वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम मे शामिल हुए धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा| इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ हम सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा और असीम ऊर्जा प्रदान करता है।हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।प्रधानमंत्री जी कि बातों ने फिर एक बार राष्ट्र निर्माण संकल्प को और मज़बूत किया।हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं इस पल का हिस्सा बनकर। प्रधानमंत्री जी ने योग दिवस, अमरनाथ यात्रा, पर्यावरण संरक्षण और आपातकाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। विशेषकर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित पारंपरिक एवं हस्तशिल्प उत्पादों की सराहना करते हुए उन्होंने जनमानस को ‘वोकल फॉर लोकल’ बनने का संदेश दिया।

MLA Anuj Sharma listened to the 123rd 'Mann Ki Baat' of Prime Minister Shri Modi at the Chief Minister's residence, Raipur, Chhattisgarh, KhabarGali

आज मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर , मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय,आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी कैलाशनंद गिरि जी महाराज, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, श्री राजेश मूणत ,श्री रामु एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थित रहे|

Category