मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुरक्षा में चूक, 10 मिनट तक रास्ते में रूका रहा काफिला

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुरक्षा में चूक, 10 मिनट तक रास्ते में रूका रहा काफिला खबरगली Security lapse of Chief Minister Vishnu Dev Sai, convoy stopped on the way for 10 minutes cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news cg hind news khabargali

रायपुर(khabargali) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुरक्षा में चूक सामने आई है। मुख्यमंत्री के काफिले के रास्ते में एक कार खड़ी थी, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री का काफिला को रोकना पड़ गया। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विश्व हिंदू परिषद के नेता चंद्रशेखर वर्मा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कुसुमगटा गांव गए थे, जो जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित है।

रास्ते में खड़ी कार की वजह से मुख्यमंत्री का काफिला करीब 10 मिनट तक रूका रहा। रास्ते में एक कार खड़ी थी और उसका ड्राइवर गायब हो गया था। रास्ता साफ न कर पाने के कारण मुख्यमंत्री को दूसरे रूट से कवर्धा पहुंचना पड़ा।शादी के बाद जब वे वापस आ रहे थे, तो रास्ते में एक कार खड़ी मिली, जिसकी वजह से उनका काफिला रुक गया।

कार के ड्राइवर का पता लगाने में समय लगते देख, सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान गाड़ी के आसपास एकत्र हो गए। पुलिस रूट बदलने में नाकाम रही, जिसके बाद मुख्यमंत्री को दूसरे मार्ग से कवर्धा पहुंचने का निर्णय लिया गया। इस काफिले में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद थे।

Category