नेशनल लेवल प्रणवम महोत्सव में मोना स्कूल सारंगढ़ के बच्चों ने मचाई धूम

Children of Mona School Sarangarh created a buzz in the National Level Pranavam Festival, Toshi Gupta was honoured with Guru Vashisht Samman, Chhattisgarh, Khabargali

गुरु वशिष्ठ सम्मान से सम्मानित हुई तोषी गुप्ता

सारंगढ़ (khabargali) राष्ट्रीय स्तर के नृत्य व संगीत प्रतियोगिता, प्रणवम महोत्सव में मोना स्कूल के 32 छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाई और ढेरों ईनाम जीते। साईं नृत्य निलयम बिलासपुर द्वारा आयोजित तृतीय प्रणवम महोत्सव में देश भर के 10 राज्यों से 1050 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रणवम महोत्सव में भरतनाट्यम, कत्थक, कुचिपुड़ी, ओडिसी, हिन्दीस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, विभन्न वाद्य यंत्रों के शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय, लोक, पश्चिमी, हिंदुस्तानी , कर्नाटक संगीत की 22 श्रेणियों में नृत्य और संगीत की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें मोना स्कूल सारंगढ़ की छात्राओं ने शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय तथा फोक श्रेणी की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

गुरु श्रीमती तोषी गुप्ता के सानिध्य में इन छात्राओं ने अपनी कलाओं की तैयारी की व प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की । फेस्टीवल आर्टिस्ट के रूप में शार्वी केशरवानी को प्रणवम शिखामणि सम्मान प्राप्त हुआ। जूनियर केटेगरी में शार्वी ने एकल शास्त्रीय नृत्य कत्थक में प्रथम स्थान और एकल अर्धशास्त्रीय नृत्य में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुहानी स्वर्णकार ने एकल शास्त्रीय नृत्य कत्थक जूनियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समृद्धि केशरवानी ने एकल शास्त्रीय नृत्य कत्थक जूनियर में द्वितीय,एकल अर्धशास्त्रीय नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अक्षिता तिवारी ने एकल शास्त्रीय नृत्य कत्थक में प्रथम स्थान और एकल अर्धशास्त्रीय नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया । ऐश्वर्य केशरवानी ने एकल अर्धशास्त्रीय नृत्य जूनियर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिशिका गुप्ता ने एकल अर्धशास्त्रीय नृत्य जूनियर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वंदना साहू और प्रिंसी केशरवानी ने युगल अर्धशास्त्रीय नृत्य जूनियर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Children of Mona School Sarangarh

जूनियर समूह अर्धशास्त्रीय नृत्य में शार्वी, सुहानी, अक्षिता, समृद्धि, वंदना, प्रिंसी, वसुधा एवं श्रीकौल के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सबजूनियर समूह अर्धशास्त्रीय नृत्य में मिशिका कौशिकी, योगिता, इवनित, मौली, निष्ठा, पलक व ऐश्वर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह फोक नृत्य जूनियर में आद्या निशा केशरवानी, आद्या नूतन केशरवानी, दीपांशी यादव, चेतना चंद्रा, ख्याति देवांगन,कीर्ति जालान,रिद्धि साहू,श्रेया केशरवानी के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर समूह फोक नृत्य में सिद्धि केशरवानी, गीतिका साहू,आद्या श्रीवास्तव, ईशा तिर्की,अनन्या खटकर,अमि चौहान,ईशी केशरवानी, राशि बारीक के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह मोना स्कूल सारंगढ़ के 15 श्रेणियों में 32 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अभूतपूर्व सफलता अर्जित की।

Children of Mona School Sarangarh

प्रणवम महोत्सव में गुरु श्रीमती तोषी गुप्ता को गुरु वशिष्ठ सम्मान प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कि - गुरु श्रीमती तोषी गुप्ता के सानिध्य में कत्थक का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई, थाईलैंड तथा राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में गोवा, बैंगलोर, उदयपुर, उज्जैन, मथुरा, जबलपुर, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, हरिद्वार आदि स्थानों में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता निभाते हुए सफलता अर्जित की है । साथ ही गत वर्ष 2 छात्राओं शार्वी एवं सुहानी ने चक्रधर समारोह 2023 में अपनी गरिमामय प्रस्तुति दी थी।

Children of Mona School Sarangarh

मोना मॉडर्न स्कूल के फाउंडर व प्रिंसिपल रीतेश केशरवानी ने बच्चों की इस सफलता पर बच्चों एवं उनके पैरेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि - बच्चों के सर्वांगीण विकास में कला क्षेत्र का बहुत योगदान रहता है, बच्चों के स्टेज फीयर को दूर करने एवं उनके आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए आगे भी उन्हें इस तरह की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा।

Category