
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिलासुपर में लंबे समय बाद यानी लगभग दस साल बाद नगर सैनिकों की भर्ती की जा रही है। बता दें कि भरनी परसदा स्थित अग्निशमन एवं एसडीआरएफ मैदान पर आगामी 16 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भर्ती होगी। बिलासपुर संभाग के जिलों के लिए 465 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 21 हजार से ज्यादा उमीदवारों ने आवेदन किए हैं।
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रायपुर में लंबे समय बाद नगर सैनिकों की भर्ती की जा रही है। नगर सेना विभाग द्वारा 1715 रिक्त पदों पर महिला छात्रावास और 500 पदों पर सामान्य ड्यूटी के लिए पुरुष-महिला नगर सैनिकों की भर्ती होगी। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 16 सितम्बर से किया गया।
इसमें रायपुर संभाग के लिए महिला छात्रावास के लिए 450 महिला और महिला एवं पुरुष सामान्य ड्यूटी के लिए 200 नगर सैनिकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान नगर सेना माना कैम्प में आयोजित की जाएगी। जो कि 4 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
ये प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य
जिन कैंडिडेट्स ने नगर सैनिक के लिए आवेदन किया है। वे दक्षता परीक्षण के दौरान जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन, एनसीसी सी सर्टिफिकेट, हेवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस, संभाग स्तरीय या उच्च स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे। इन दस्तावेजों में से आपके पास जो है, वह ले जाना अनिवार्य है। इस परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्टर और एसपी ने जिस मैदान पर टेस्ट होगा, वहां का निरीक्षण किया।
- Log in to post comments