know the date of application… cg news latest news cg bignews hindinews khabargali

रायपुर (khabargali) छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिलासुपर में लंबे समय बाद यानी लगभग दस साल बाद नगर सैनिकों की भर्ती की जा रही है। बता दें कि भरनी परसदा स्थित अग्निशमन एवं एसडीआरएफ मैदान पर आगामी 16 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भर्ती होगी। बिलासपुर संभाग के जिलों के लिए 465 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 21 हजार से ज्यादा उमीदवारों ने आवेदन किए हैं।