नक्सलियों के खिलाफ अब लिया जाएगा बड़ा एक्शन, सुरक्षा एजेंसी जुटी तैयारी में

Naxal attack, Chhattisgarh, DRG, 22 jawans, Naxal operation, Bada Naxal attack, Maoists are taking the IED blast, security force personnel, DG Naxal Operation Ashok Juneja meeting.  DIG Naxal, DIG OP Pal, Khabargali

नक्सली वारदात के बाद बड़े कदम उठाने जा रही सुरक्षा एजेंसी 

नई दिल्ली(Khabargali)। देश में नक्सल प्रभावित राज्यों के सभी जिलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को नई धार देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। 

तर्रेम की घटना पर करी जाएगी समीक्षा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के तर्रेम में खुफिया इनपुट्स होने के बाद चूक कैसे हुई आने वाले दिनों में इसकी बड़ी समीक्षा होगी. सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए जो निर्देश दिए जा रहे हैं उसके मुताबिक यूएवी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन का बड़ा हथियार बनेगा. साथ ही ऑपरेशन के दौरान 360 डिग्री कैमरे के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर नजर रखी जाएगी. यही नहीं रात में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए थर्मल इमेज और नाइट विजन डिवाइस का इस्तेमाल बहुतायत में किया जाएगा।

K9 टीम के डॉग और मोधुल डॉग्स का होगा इस्तेमाल 

गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के पास मौजूद K 9 टीम के डॉग और मोधुल डॉग्स स्क्वायड का बहुतायत में इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे कि माइंस डिटेक्शन और नक्सलियों की धरपकड़ करने में कोई समस्या ना हो सके। 

ऑपरेशन में 11 सूत्रीय प्लान

सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को नुकसान न हो इसके लिए 11 सूत्रीय प्लान तैयार किए गए हैं. जानते हैं वो 11 सूत्रीय प्लान क्या हैं? 

1. नक्सल ऑपरेशन के दौरान 24×7 पूरे एरिया को डॉमिनेट करने के निर्देश.

2. नक्सल पर स्ट्राइक के दौरान समन्वय रखना और उसके हिसाब से ऑपरेशन को अंजाम.

3.नक्सल एम्बुश को डिटेक्ट करने के लिए पेट्रोलिंग डॉग्स का भारी संख्या में प्रयोग करने के निर्देश.

4. ROP ड्यूटी करने वाले जवानो को 100 प्रतिशत बीपी जैकेट और हेलमेट और आधुनिक हथियारों से लैस रहे.

5. UAV से नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी. साथ ही जवान नक्सलियों की टैक्टिस समझकर इधर उधर मूवमेंट करें. 

6. ऑपरेशन के समय अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने की ड्रिल को और मजबूत किया जाए.

7. लोकल इंटेलिजेंस और ह्यूमन इंटेलिजेंस को मजबूत करने की हिदायत.

8. थर्मल इमेजर और नाईट विजन डिवाइस एक कंपनी में कम से कम 10 अवश्य मौजूद रहें.

9. 360 डिग्री कैमेरा का प्रयोग ऑपरेशन के दौरान अनिवार्य. 

10. K-9 डॉग हर कंपनी में पर्याप्त संख्या में रखकर ऑपरेशन किया जाए.

11. NTRO से रियल टाइम इंटेलिजेंस मिलेंगे सुरक्षा बलों को.