नर्तकों ने भरतनाट्यम, कथक और शिव तांडव कर दर्शकों को झुमाया

Dancers enthralled the audience by performing Bharatnatyam, Kathak and Shiv Tandav, Group dance competition organized in Gondwana Mahotsav Fair at BTI Ground, Maa Pitambara Jan Seva Samiti, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

बीटीआई ग्राउंड में गोंडवाना महोत्सव मेला में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर (khabargali) मां पीतांबरा जन सेवा समिति की ओर रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 18 दिवसीय गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका भव्य समापन 22 जनवरी को होगा। राम मंदिर और राम दरबार थीम पर यह भव्य आयोजन किया गया है जिसे देखने हर दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के 10 से अधिक प्रतिभागी शामिल होकर शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य की मनमोहक और उत्कृष्ट प्रस्तुति से बीटीआई ग्राउंड की फिजा बदल गई। लोग गीतों के धुन पर झूमते नजर आए।

Dancers enthralled the audience by performing Bharatnatyam, Kathak and Shiv Tandav, Group dance competition organized in Gondwana Mahotsav Fair at BTI Ground, Maa Pitambara Jan Seva Samiti, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

प्रतियोगिता का जजमेंट नेहा पटनायक भट्ट ने किया। कार्यक्रम के आयोजक सौरभ सिंह,राम चन्द्र मजुमदार और संयोजक बालेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मेले का थीम राम मंदिर गेट और राम दरबार का स्टेज है इसके साथ ही देश भर के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट, हैंडमेड और अन्य आकर्षक वस्तुएं मौजूद है वहीं बच्चों के लिए आकर्षक झूले भी इस बार मेले का शोभा बढ़ा रही है। साथ ही हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है हर दिन लोग उत्साह से मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हो रहे हैं।

Dancers enthralled the audience by performing Bharatnatyam, Kathak and Shiv Tandav, Group dance competition organized in Gondwana Mahotsav Fair at BTI Ground, Maa Pitambara Jan Seva Samiti, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है शहर के बच्चों और हुनरमंद कलाकारों को स्टेज मुहैया करवाना ताकि वो अपने सपनों को बुन सके आगे बढ़ सके। समूह नृत्य प्रतियोगिता नर्तकों ने बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। इसमें महिषासुर मर्दिनी ग्रुप ने काली तांडव...एकता शक्ति ग्रुप में बस्तरिया मोर संगवारी सॉन्ग पर नृत्य की...शबनम ग्रुप शबनम ग्रुप ने भरतनाट्यम कर सभी का मन मोह लिया... वहीं दल-दल ग्रुप, शुभ नगर अकाल ग्रुप, निशिता पोद्दार ग्रुप, सेजल ग्रुप रश्मि ध्रुव ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया।

Dancers enthralled the audience by performing Bharatnatyam, Kathak and Shiv Tandav, Group dance competition organized in Gondwana Mahotsav Fair at BTI Ground, Maa Pitambara Jan Seva Samiti, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.Dancers enthralled the audience by performing Bharatnatyam, Kathak and Shiv Tandav, Group dance competition organized in Gondwana Mahotsav Fair at BTI Ground, Maa Pitambara Jan Seva Samiti, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

 

Category