
गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ने भारत का नाम किया रौशन
लॉस एंजल्स (khabargali) ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा , भारत की झोली में दो बड़े पुरस्कार आए। 95वें अकादमी अवार्ड्स में द एलीफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब मिला, तो वहीं तेलुगू फिल्म आरआरआर के मशहूर गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। इससे पहले नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। आरआरआर के अलावा भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म का मुकाबला स्ट्रेंजर ऐट द गेट और हाउ डू यू मेजर ए ईयर जैसी डॉक्यूमेंट्रीज से था। नाटू-नाटू (हिंदी में नाचो-नाचो) गाने को एनटीआर-रामचरण के डांस और एस।एस। राजामौली के ट्रीटमेंट की वजह से एक नई उड़ान मिली है।
किसी फिल्म के लिए दुनिया की किसी भी भाषा में इस्तेमाल किया जा रहा गाना अगर पहले से मौजूद किसी गाने की नकल नहीं है तो वो ओरिजिनल है। इसका मतलब ये भी है कि उस गाने में पहले के किसी गाने, ट्यून, कंटेंट या अर्थ का असर न रहे। ऑस्कर विजेता गीत ‘नाटु नाटु’ लिखने वाले गीतकार चंद्रबोस के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को इस गाने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने को लेकर खुशी जतायी। इस उपलब्धि पर पीएम मोदी सहित कई अन्य जाने-माने नेता-अभिनेता भी बधाइयां दे रहे हैं।
'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' की क्या है कहानी?

'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है। इसकी कहानी दिल छूने वाली और इमोशन्स से लबरेज है। इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कहानी अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन की बात करती है। ये साउथ के कपल बोम्मन और बेली और रघु नाम के बेबी एलिफेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक कपल एक अनाथ बेबी हाथी की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, एक परिवार बनाते हैं।
गुनीत मोंगा ने किया रिएक्ट

गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड हाथ में लेते हुए फोटो शेयर की.। साथ ही कैप्शन में लिखा- 'आज की रात ऐतिहासिक है.।क्योंकि ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। थैंक यू मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना, मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना। मेरे प्यारे पति सनी। हैप्पी 3 मंथ एनिवर्सरी. इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को...भविष्य यहां है. जय हिन्द.'
भानू अथैया ने जीता था भारत के लिए पहला ऑस्कर अवॉर्ड
भारत की पहली ऑस्कर विजेता और सिनेमा जगत की जानी-मानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानू अथैया थीं। भानू अथैया को साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म गांधी में कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था। इस फिल्म को ब्रिटिश निर्देशक रिचर्ड ऑटेनबॉरो ने बनाया था।
- Log in to post comments