
रायपुर (khabargali) उत्तर विधानसभा के अंतर्गत काली माता वार्ड जहाँ शहर के बड़ी नालिया होकर गुजरती है नालियों में जालियाँ नही होने से पानी के साथ कूड़ा करकट साथ बहकर नालिया जाम हो जाती है जिसके बरसात में नाली के गाद के कारण उपर और बस्तियां नीचे हो जाती है जिसके कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है । ऐसे स्थितियो से बचने वार्ड के पार्षद अमितेश भारतद्वाज ने बरसात पूर्व सक्रियता दिखाते हुए समक्ष रहकर सफाई अभियान चलाया । इसके सफाई होनें से मुख्य रिहायसी क्षेत्र राजीव नगर एवं अनुपम नगर जो की विकास क्रम में बने घर सड़को के स्तर से नीचे चले गए है जिसके कारण बरसात के दिनों में घरों में पानी भर जाता है । पार्षद अमितेश भारतद्वाज ने पूर्व में भी नाले की सफाई कराई थी और जनता के विभिन्न क्रियाकलापों एव पर्यावरण व सफाई के प्रति रूढ़िवादिता ने नालियों को जाम करने में भूमिका निभा रही है ।

श्री भारतद्वाज ने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों के बाहर निगम के सफाई कर्मियों के आने के बावजूद भी इतना कचरा जमा होना ताजुब की बात है । हमे अपने सतर्कता से अपने आसपास सफाई रखनी होगी एवं लोग अपने वार्डो के प्रति जिम्मेदारियों को समझें एवम आसपास सफाई बनाए रखे।
- Log in to post comments