रायपुर (khabargali) उत्तर विधानसभा के अंतर्गत काली माता वार्ड जहाँ शहर के बड़ी नालिया होकर गुजरती है नालियों में जालियाँ नही होने से पानी के साथ कूड़ा करकट साथ बहकर नालिया जाम हो जाती है जिसके बरसात में नाली के गाद के कारण उपर और बस्तियां नीचे हो जाती है जिसके कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है । ऐसे स्थितियो से बचने वार्ड के पार्षद अमितेश भारतद्वाज ने बरसात पूर्व सक्रियता दिखाते हुए समक्ष रहकर सफाई अभियान चलाया । इसके सफाई होनें से मुख्य रिहायसी क्षेत्र राजीव नगर एवं अनुपम नगर जो की विकास क्रम में बने घर सड़को के स्तर से नीचे चले गए है जिसके कारण बरसात
- Today is: