पिता ने तंबाकू खाने से मना किया तो बच्चे ने लगाई फांसी, खिड़की से लटका हुआ मिला शव...

Father refused to smoke, child hanged himself, body found hanging from window cg news hindinews latestnews khabargakl h

जशपुर (khabargali) जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम छिछली में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 साल के बालक को जब पिता ने खैनी, तंबाकू, खाने से मना किया तो छात्र ने पिता की डांट से नाराज हो गया। अगले दिन सुबह उसका शव उसके कमरे में खिड़की से लटका हुआ मिला।

घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के चौकी पंडरापाठ अंतर्गत ग्राम पंचायत छिछली के खोमरापाठ गांव की है। जहां मुकेश (12) ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मुकेश गांव के ही प्राथमिक शाला में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। रात को मुकेश खाना खाकर अकेले सोया था। जब सुबह वह नहीं उठा तो उसके परिजनाें ने आवाज लगाई, इसके बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। 

कुछ देर बाद परिजनों ने खिड़की की ओर देखा तो उनके होश उड़ गए। बालक ने घर के ही खिड़की में लगे लाेहे की राड में रस्सी के सहारे लटका था। फिलहाल बगीचा थाना क्षेत्र के चाैकी पण्ड्रापाठ पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Category