body found hanging from window cg news hindi news cg bignews khabargali

जशपुर (khabargali) जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम छिछली में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 साल के बालक को जब पिता ने खैनी, तंबाकू, खाने से मना किया तो छात्र ने पिता की डांट से नाराज हो गया। अगले दिन सुबह उसका शव उसके कमरे में खिड़की से लटका हुआ मिला।