पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को GST ने भेजा नोटिस, मची खलबली

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को GST ने भेजा नोटिस, मची खलबली खबरगली  GST sent notice to Pt. Ravi Shankar Shukla University, created panic news  cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news cg big news hindi news khabargali

रायपुर (Khabargali) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को महाविद्यालयों की सम्बद्धता शुल्क के नाम पर 1 करोड़ 65 लाख, 4666 रुपए जीएसटी भुगतान का पत्र मिला है। इस पत्र के मिलने के बाद से विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालयों तक हलचल मची हुई है। कार्यालय सहायक आयुक्त, राज्यकर की ओर से विश्वविद्यालय को भेजे गए पत्र में जुलाई 2017 से मार्च 2024 तक का महाविद्यालयों से वसूल किए गए संबद्धता भुगतान में जीएसटी देने की बात कही गई है। 

इस संबंध में मंगलवार को प्राचार्यों की विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ में हुई बैठक में चर्चा भी हुई है। इसके साथ बताया जा रहा है कि मामला कार्यपरिषद में भी रखा गया. 2017 से सम्बद्धता शुल्क पर जीएसटी वसूलने की जानकारी मिलने पर कॉलेज भी सकते में आ गए हैं। 

इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा को लेकर मंगलवार को ली गई बैठक में जानकारी दी गई. इस मुद्दे को लेकर कॉलेजों के बीच मंत्रणा जारी है।


 

Category