
रायपुर (khabargali) आज दिनांक 9 जुलाई 2023 ,को होली हार्ट्स विद्यालय के 'योग मंडपम' में 500 से भी अधिक संख्या में छात्र- छात्राएं शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं गणमान्य लोग एकत्रित हुए ।अवसर था प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता जी जो 'विद्यार्थी के जीवन प्रबंधन' पर व्याख्यान देने शाला में सुबह 9:00 बजे उपस्थित हुए। जैसे ही विद्यालय परिसर में उन्होंने अपने कदम रखें उनका भव्य स्वागत किया गया।हेड गर्ल खुशी पंजवानी ने उन्हें तिलक लगाकर एवं हेड बॉय नीव सावलानी ने पुष्पो की हार पहनाई। फूलों की वर्षा के साथ ही मंच में उपस्थित होकर मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया। म्यूजिक टीम के द्वारा उनके स्वागत में स्वागत गीत एवं मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।
पंडित विजय शंकर मेहता जी ने अपना व्याख्यान गुरु, माता- पिता, शरीर- मन और आत्मा एवं पंचतत्व के विषय को लेकर प्रारंभ किया। उपस्थित छात्रों एवं गणमान्य लोगों को समझाया कि जीवन में चार लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनमें गुरु, अपनी संस्था, अपनी मां एवं अपने पिताजी को उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में सारी चीजों को बदला जा सकता है लेकिन कभी भी माता-पिता को एक्सचेंज नहीं किया जा सकता । छात्रों के लिए उन्होंने कहा कि मन हमारा स्थिर नहीं रहता तो मन को ध्यान के सहारे एकाग्र किया जाना आवश्यक है। बीते हुए वक्त को कोई लौटा कर नहीं ला सकता। स्वास्थ्य को अच्छा रखना है तो सूरज के निकलने से पहले उठना जरूरी है। धर्म ,अर्थ, काम और मोक्ष के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का एक ही धर्म है विद्यार्थी होना। उन्होंने तनाव मुक्त जीवन की सलाह दी। यदि जीवन में कोई गुरु ना हो तो हनुमान जी को गुरु बना लिया जाए। मृदु वाणी एवं सहजता के साथ हंसते- हंसते उपस्थित सभी को जीवन का पाठ उन्होंने कुछ ही पलों में पढ़ा दिया। ऐसा व्याख्यान सभी के दिल- दिमाग में हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
अतिथि पंडित विजय शंकर मेहता जी को संस्था के चेयरमैन आचार्य सुरेंद्र प्रताप सिंह ने हाथ से चित्रकारी की हुई स्वयं 'पंडित जी' की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में दिया। 'पंडित जी' के व्याख्यान को सुनने के लिए इस अवसर पर संस्थकी, प्रिंसिपल श्रीमती नीपा चौहान, हेडमिस्ट्रेस शालिनी अग्रवाल एवं द ग्रेट इंडिया स्कूल की प्रिंसिपल डॉ योगिता बाजपेयी उपस्थित रहीं। श्री मुकेश शाह ने शानदार मंच का संचालन किया।
- Log in to post comments