Unforgettable lecture by Pandit Vijay Shankar Mehta ji on 'Students' Life Management'

रायपुर (khabargali) आज दिनांक 9 जुलाई 2023 ,को होली हार्ट्स विद्यालय के 'योग मंडपम' में 500 से भी अधिक संख्या में छात्र- छात्राएं शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं गणमान्य लोग एकत्रित हुए ।अवसर था प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता जी जो 'विद्यार्थी के जीवन प्रबंधन' पर व्याख्यान देने शाला में सुबह 9:00 बजे उपस्थित हुए। जैसे ही विद्यालय परिसर में उन्होंने अपने कदम रखें उनका भव्य स्वागत किया गया।हेड गर्ल खुशी पंजवानी ने उन्हें तिलक लगाकर एवं हेड बॉय नीव सावलानी ने पुष्पो की हार पहनाई। फूलों की वर्षा के साथ ही मंच में उपस्थित होकर मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वल