पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की मौत

High speed car collided with pole, girlfriend and boyfriend died in the accident latest news hindi news Durg News khabargali

दुर्ग (khabargali) दुर्ग जिले के भिलाई में एक तेज रफ्तार कार के पोल से टकराने से गाड़ी में सवार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की मौत हो गई। दोनों सोमवार तड़के करीब 4 बजे पार्टी करके लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड पर ये हादसा हुआ। दोनों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद (27) के तौर पर हुई है। दोनों नर्सिंग स्टूडेंट थे।  तेज रफ्तार के कारण मोड़ में बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हुआ है। टक्कर के बाद कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है।

चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ है। आलोक कार चला रहा था। बगल में पूजा प्रसाद बैठी थी। वो लोग कुरुद से मॉल रोड की तरफ जा रहे थे।जैसे ही वे अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड के लिए मुड़े, कार की रफ्तार अधिक होने से कार सड़क के बीच में लगे पोल से जा टकराई।

Category