प्रदेश के इन जिलों में आज तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...

Stormy rain in these districts of the state today, Meteorological Department issued alert...  latestnews  hindinews khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में लगातार पिछले 13 दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिससे प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो से तीन स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तूफानी बारिश की चेतावनी दी है। 

वहीं राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे साथ ही दिन भार बारिश की झड़ी रहेगी। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को खेत में काम करने के दौरान मां बेटे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।

आपको बता दें कि प्रदेश में एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 393.0 मिमी, बलरामपुर में 623.5 मिमी, जशपुर में 421.8 मिमी, कोरिया में 443.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 414.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। रायपुर जिले में 521.6 मिमी, बलौदाबाजार में 663.5 मिमी, गरियाबंद में 620.9 मिमी, महासमुंद में 465.8 मिमी, धमतरी में 641.1 मिमी, बिलासपुर में 568.2 मिमी, मुंगेली में 626.6 मिमी, रायगढ़ में 488.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 271.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 542.1 मिमी, सक्ती 444.2 कोरबा में 736.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 529.0 मिमी, दुर्ग में 380.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 483.9 मिमी, राजनांदगांव में 682.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 811.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 462.2 मिमी, बालोद में 758.7 मिमी, बेमेतरा में 372.0 मिमी, बस्तर में 711.6 मिमी, कोण्डागांव में 697.4 मिमी, कांकेर में 889.4 मिमी, नारायणपुर में 777.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 830.4 मिमी और सुकमा जिले में 958.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
 

Category