
रायपुर (खबरगली) प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। वहीं राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से अब तक 14 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई स्थानों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। वहीं कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। आपको बता दें कि 8 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दो संभाग सरगुजा और बिलासपुर में भारी बारिश हुई। इसको लेकर प्रशासन ने नदी-नालों के उफान पर होने से पार करने की मनाही की अपील की। वहीं दोनों संभाग में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा।
- Log in to post comments