प्रदेश के कई जिलों में आज भी होगी भारी बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जारी...

There will be heavy rain in many districts of the state even today, Meteorological Department has issued an alert...  latest news  hindi news bignews khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई नदी और नाले उफान पर है, तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार चेतावनी दे रहा है। इसी बीच विभाग ने आज फिर कई जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश होगी। इस बीच 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां भारी बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों में भी सरगुजा और बस्तर संभाग के एक दो जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। लगातार हो रही बारिश से CG की नदियां, बांध और तालाबों में पानी का लेवल बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की अलर्ट जारी कर दिया है।