प्रदेश स्तरीय रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 7 का आयोजन 09 जून से 16 जून तक

State level night Kayastha Premier Cricket League Season 7 organized from 09 June to 16 June, Late Shri Sudeep Khare Memorial, Late Smt. Asha Srivastava Memorial, Rajjan Srivastava, Sanjay Srivastava BJP State General Secretary, Shri Pramod Khare, Manish Srivastava Kanker, Pradeep Verma, Manish Srivastava Bilaspur, PK Verma, Diwakar Sinha, Dr Manish Srivastava, Ashok Srivastava, Rahul Srivastava State President All India Kayastha Mahasabha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, महासमुंद और डोंगरगढ़ की टीम सम्मिलित होंगी। इस प्रतियोगिता के आयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज हैं यह स्पर्धा नेताजी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 7 का आयोजन 09 जून से 16 जून तक रात्रिक़ालीन समय में खेली जाएगी प्रतिदिन मैच शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे ।

इस स्पर्धा के उद्घाटन समारोह प्का शुभारम्भ रविवार दिनांक 7 जून को शाम 6 बजे किया जायेगा । उद्घाटन समारोह विशेष रूप से श्री संजय श्रीवास्तव भाजपा प्रदेश महामंत्री, श्री रज्जन श्रीवास्तव सरंक्षक छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज एवं श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उपस्थित रहेंगे।

समिति के द्वारा इस साल महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव स्मृति में किया जा रहा है जिसमें चार टीमों के बीच एक एक मैच खेला जाएगा तथा दोनों विजेता टीमों के बीच में फाइनल मैच खेला जाएगा । सभी महिला प्लेयरों को स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।

इसके अलावा समाज के बच्चों जिनकी उम्र सात वर्ष से 16 वर्ष के बीच है, के लिए भी जूनियर कायस्थ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय श्री सुदीप खरे स्मृति में किया जा रहा है ताकि समाज के बच्चों को भी समाज के कार्यक्रमों में सम्मिलित एवं भागीदारी करने का अवसर मिले । बच्चों की भी चार टीमें बनाई गई हैं जिनके बीच एक एक मैच खेला जाएगा तथा दोनों टीमों के विजेताओं के बीच फाइनल मैच होगा ।

सभी मैच खेलने वाले बच्चों को स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जी की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की जाएगी । आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ एवं अन्य सदस्यों के द्वारा समाज के सभी वरिष्ठ जनों महिलाओं एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।

आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री प्रमोद खरे, मनीष श्रीवास्तव कांकेर, प्रदीप वर्मा, मनीष श्रीवास्तव बिलासपुर, पी के वर्मा, दिवाकर सिन्हा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, वैदूर्य निगम, शुभम्, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, अनुषा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, कनकलता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव इत्यादि शामिल है ।

इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों के द्वारा सहयोग किया गया है जिसमें विशेष रूप से, वेल्थ सफारी, अन्नपूर्णा इंफ्रावेंचर्स, कैफ़े टिंबरलैंड, सरस्वती इंटरप्राइज़, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल पिनाकी, वी फॉर नेशन एनजीओ और ट्रैवल पार्टनर रायपुर ट्रैवेल्स हैं । उक्त जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव दी।

State level night Kayastha Premier Cricket League Season 7 organized from 09 June to 16 June, Late Shri Sudeep Khare Memorial, Late Smt. Asha Srivastava Memorial, Rajjan Srivastava, Sanjay Srivastava BJP State General Secretary, Shri Pramod Khare, Manish Srivastava Kanker, Pradeep Verma, Manish Srivastava Bilaspur, PK Verma, Diwakar Sinha, Dr Manish Srivastava, Ashok Srivastava, Rahul Srivastava State President All India Kayastha Mahasabha, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliState level night Kayastha Premier Cricket League Season 7 organized from 09 June to 16 June, Late Shri Sudeep Khare Memorial, Late Smt. Asha Srivastava Memorial, Rajjan Srivastava, Sanjay Srivastava BJP State General Secretary, Shri Pramod Khare, Manish Srivastava Kanker, Pradeep Verma, Manish Srivastava Bilaspur, PK Verma, Diwakar Sinha, Dr Manish Srivastava, Ashok Srivastava, Rahul Srivastava State President All India Kayastha Mahasabha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category
Tags