प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत के पहले युवती के मांग में भरा सिंदूर

प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत के पहले युवती के मांग में भरा सिंदूर खबरगलीDead body of a loving couple found hanging on a tree, the girl asked for vermilion before her death cg news hindi news cg bignews latest news khabargali

बेमेतरा (khabargali) वार्ड एक के बदहाल मंडी प्रांगण में इमली पेड़ में मंगलवार को सुबह युवक-युवती को फंदे में लटकते लोगों ने देखा। दोनों के परिजनों को सूचना मिली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव पीएम कराकर सौंप दी। नवागढ़ टीआई दुलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि फंदे पर झूलते मिले युवक-युवती का आत्महत्या का मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है। 

तलाशी में किसी प्रकार की कोई सामग्री नहीं मिली है। दोनों की जाति अलग-अलग है। फांसी में झूलने के पूर्व युवती का मांग भरा गया है। घटना सोमवार की रात ग्यारह बजे से मंगलवार की सुबह पांच बजे की पूर्व की है। अब तक किसी भी पक्ष से कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Category