मौत के पहले युवती के मांग में भरा सिंदूर खबरगलीDead body of a loving couple found hanging on a tree

बेमेतरा (khabargali) वार्ड एक के बदहाल मंडी प्रांगण में इमली पेड़ में मंगलवार को सुबह युवक-युवती को फंदे में लटकते लोगों ने देखा। दोनों के परिजनों को सूचना मिली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव पीएम कराकर सौंप दी। नवागढ़ टीआई दुलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि फंदे पर झूलते मिले युवक-युवती का आत्महत्या का मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है।