प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति का गठन

Skill Development Technical Education, Employment Department, Admission and Fee Regulatory Committee, Prabhat Kumar Shastri, Director of Technical Education, Avnish Kumar Sharan, Director of Medical Education, Vishnu Dutt, Chartered Accountant, Yogesh Varlyani, Chhattisgarh, Khabargali

सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार शास्त्री बने अध्यक्ष

व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों की फीस के निर्धारण एवं पुनरीक्षण के संबंध में की गई चर्चा

रायपुर (khabargali) कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त माननीय जिला न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार शास्त्री, तकनीकी शिक्षा संचालक श्री अवनीश कुमार शरण को सदस्य (पदेन), चिकित्सा शिक्षा संचालक श्री विष्णु दत्त को पदेन (सदस्य) और चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री योगेश वर्ल्यानी को सदस्य (वित्त) बनाया गया है। समिति की बैठक आज प्रवेश तथा फीस विनियामक सचिवालय शासकीय सह-शिक्षा पॉलीटेक्निक परिसर बैरन बाजार में आयोजित की गई।

बैठक में निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों की फीस के निर्धारण एवं पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही समस्त निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों की फीस का निर्धारण एवं पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है। उन संस्थानों को पत्र भेजकर जानकारी प्राप्त करने एवं उसके पश्चात संस्थानों का निरीक्षण कर फीस का निर्धारण एवं पुनरीक्षण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति द्वारा कुल 34 पाठ्यक्रमों में फीस का निर्धारण एवं पुनरीक्षण किया जाता है। जिसमें बी.ई., एम.टेक., डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एम.सी.ए., एम.बी.ए., एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस., बी.यू.एम.एस., बी.एच.एम.एस., बी.एन.वाय.एस., बी.डी.एस., एम.डी.एस., बी. आर्किटेक्चर, बी.पी.टी., एम.पी.टी., बी. फार्मेसी. डी. फार्मेसी एम. फार्मेसी, बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग, बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड., बी. बीएड., बी.एस.सी. बीएड, पी.एच.डी.(इंजी./फार्मेसी/मैनेजमेंट) आदि पाठ्यक्रम शामिल है।

Category