
रायपुर (khabargali) पूर्व विधायक परेश बागबाहरा के खिलाफ उनके भतीजे ने खम्हारडीह थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। दर्ज शिकायत के मुताबिक बीते दिनों परेश बागबाहरा ने अनुपम नगर अपने निवास के सामने अपनी गाड़ी को रिवर्स कर अपने बड़े भतीजे प्रखर को दो बार दबाने की कोशिश की लेकिन जैसे-तैसे प्रखर ने तेजी से हटकर अपनी जान बचाई जिससे वहां खड़ी कार आल्टो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। जिसपर तत्काल प्रखर द्वारा खम्हारडीह थाने में जाकर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई व अपनी व परिवार को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
खम्हारडीह थाने में दिनांक 21/07/23 को एफआईआर क्रमांक 0260/21/7/2023 को धारा 279 के तहत जांच उपरांत दर्ज की गई । प्रखर ने अपने बयान में बताया कि परेश बागबाहरा पूर्व विधायक के ऊपर पहले से सीबीआई की अपराध धाराओं के तहत महिला से छेड़छाड़, पैसे लेन देन में आनाकानी के धारा 138 का मामला के साथ साथ कूटरचना,षड्यंत्र की धारा 34,420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज है ।
- Log in to post comments