

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन द्वारा फैशन डिजाइन, सिलाई कोर्स और टैली 9 जीएसटी का निःशुल्क क्लास ले रहा है। नाजो विला,नगर निगम व्हाईट हाउस, छोटापारा, रायपुर में उक्त फ्री क्लास लग रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन पिछले दो साल से ऐसे 700 बच्चों की मदद कर रहा है जो अपनी तालीम पैसो की कमी की वजह से जारी नही रख सकते | मौजूदा वक्त में फाउंडेशन की मदद के ज़रिए कई बच्चे इंजीनियरिंग व टेक्निकल की तालीम छत्तीसगढ़ व दूसरे प्रदेशों मे हासिल कर रहे हैं | आपको जानकर खुशी होगी कि इस वक्त 7 तलबा दीनी तालीम हासिल करने के लिए हिन्दुस्तान के मशहूर मदरसा जामेआ आशरफिया मुबारकपुर आज़मगढ़, मंजरे इस्लाम बरेली शरीफ व दूसरे प्रदेश की फाउंडेशन की मदद से इल्मे दीन हासिल कर रहे हैं और फाउंडेशन ने यह उनके मुकम्मल तालीम हासिल करने तक पूरे खर्च की ज़िम्मेदारी अपने उपर ले रखी है|
क़ौम में तालीम याफ़्ता बच्चे जो पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकते, उनकी तालीम का खर्च उठाने के लिए छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन ने ज़कात की मद से मदद करने के लिए वज़ीफ़ा देने का फ़ैसला किया है| छत्तीसगढ़ की सरज़मीन में छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन की बुनियाद रखी गयी है| प्रदेश के कुछ नवजवान और कुछ दानिशमंद लोगों की सोच से शुरू हुई इस फाउंडेशन का मकसद ज़कात के पैसों को एक जगह ज़मा कर उसका बेहतरीन इस्तेमाल क़ौम की तरक्की के लिए करना है|
- Log in to post comments