फिर से भरे जाएंगे महतारी वंदन का फार्म, जिन महिलाओं ने नहीं किया आवेदन उन्हें मौका देगी सरकार

फिर से भरे जाएंगे महतारी वंदन का फार्म, जिन महिलाओं ने नहीं किया आवेदन उन्हें मौका देगी सरकार Mahtari Vandan form will be filled again, government will give chance to those women who did not apply latest news hindi news hindi news khabargli

रायपुर (khabargali) प्रदेश के सबसे चर्चित और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट इस योजना के लिए फिर से किये जाने वाले आवेदन से जुड़ा है। विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खुद ही इस बारें में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है।

एक निजी चैनल से हुई बातचीत में लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि योजना की शुरुआत से पहले बड़े पैमाने पर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरे गये थे। एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश की 70 लाख महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया था। जहां तक फिर से आवेदन का सवाल है तो इसके लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा और फिर से आवेदन लिया जाएगा।

गौरतलब हैं कि, पहले चरण के आवेदन में भी बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम छूट गए थे। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें इंतज़ार हैं कि दूसरे चरण के आवेदन में इसका फायदा जरूर मिलेगा। क्या है महतारी वंदन योजना? बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीना राज्य सरकारी की ओर से पैसा दिया जाता है। 

हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हज़ार रुपए दिए जाते हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा हैं। इस योजना पर हर महीने सरकार की तरह से 700 करोड़ रुपये खर्च किये जाते है। योजना की शुरुआत इसी साल के मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली किया गया था।

Category