government will give chance to those women who did not apply cg news latest news khabargli

रायपुर (khabargali) प्रदेश के सबसे चर्चित और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट इस योजना के लिए फिर से किये जाने वाले आवेदन से जुड़ा है। विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खुद ही इस बारें में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है।