PWD के कर्मचारी की फांसी के फंदे पर मिली लाश इन 7 लोगों पर लगाया प्रताड़ना और 2 लाख रूपये मांगने का लगाया आरोप...

PWD employee's dead body found hanging   These 7 people were accused of harassing and demanding Rs 2 lakh... Cg news hindi news latest news khabargli

मुंगेली (khabargali) मुंगेली जिले में PWD विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी की लाश घर पर फांसी के फंदे पर मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक ने जब यह आत्मघाती कदम उठाया, तब परिवार के लोग दूसरे मकान में थे।

इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने खुदकुशी करने से पहले ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित 7 लोगों पर प्रताड़ना और 2 लाख रूपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

घटना लोरमी के खुड़िया चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक लोरमी के छपरवा वनग्राम निवासी रामचंद्र सोनी PWD विभाग में गैंगमैन के पद पर कार्यरता था। वह कोटा के गोबरीपाट में अपने परिवार के साथ निवास करता था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही वह अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर स्थित वनग्राम छपरवा अपने घर आया हुआ था। 

यहां घर में अकेले रहने के दौरान उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य गोबारीपाट स्थित घर पर थे। ग्रामीणों के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद बेटे रविशंकर सोनी ने पुलिस को सूचना दी।

खुड़िया चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है। पुलिस की जांच में मृतक द्वारा 9 सिंतबर को लिखा सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे 7 लोगों को जिम्मेदार बताया है। गोबरीपाट पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर प्रताड़ित करने और 2 लाख रुपए मांगने की बात लिखी है।

घटनास्थल से सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी इस पूरे प्रकरण को लेकर खुलकर कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। इसमें जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Category