मुंगेली (khabargali) मुंगेली जिले में PWD विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी की लाश घर पर फांसी के फंदे पर मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक ने जब यह आत्मघाती कदम उठाया, तब परिवार के लोग दूसरे मकान में थे।
इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने खुदकुशी करने से पहले ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित 7 लोगों पर प्रताड़ना और 2 लाख रूपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।