राजधानी में 1 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश, बिजली गिरने से दो लोगों की मौत...

It has been raining continuously for 1 hour in the capital, two people died due to lightning...  cg news latest news cg bignews khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर में 1 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। वहीं धमतरी में लगातार बारिश से लबालब मुरुम सिल्ली बांध के 3 गेट खोले गए हैं। डैम में 100 प्रतिशत भर चुका है। सुकमा और कोंडागांव में मूसलाधार बारिश के चलते ओडिशा रूट बंद हो गया है। सुकमा में कई मकान ढह गए हैं। 

कोरबा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। महुआडीह में मवेशी चराने गया हरीश बिंझवार चपेट में आ गया। वहीं दूसरी घटना रजगामार स्थित शनि मंदिर का है। यहां पुजारी जगत सिंह उराव बिजली की चपेट में आ गया।

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक मजबूत सिस्टम लगातार आगे बढ़ रहा है। यह 24 घंटे के दौरान आगे बढ़ते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर पहुंचेगा। इसके कारण प्रदेश में कल की तरह आज भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

Category