two people died due to lightning... cg news weather news cg bignews latestnews khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर में 1 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। वहीं धमतरी में लगातार बारिश से लबालब मुरुम सिल्ली बांध के 3 गेट खोले गए हैं। डैम में 100 प्रतिशत भर चुका है। सुकमा और कोंडागांव में मूसलाधार बारिश के चलते ओडिशा रूट बंद हो गया है। सुकमा में कई मकान ढह गए हैं। 

कोरबा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। महुआडीह में मवेशी चराने गया हरीश बिंझवार चपेट में आ गया। वहीं दूसरी घटना रजगामार स्थित शनि मंदिर का है। यहां पुजारी जगत सिंह उराव बिजली की चपेट में आ गया।