राजधानी रायपुर में विशेष शिल्प मेले का शुभारंभ

Shilp mela raipur khabargali
Image removed.

19 से 25 जनवरी तक छत्तीसगढ़ हॉट में सात दिवसीय आयोजन

रायपुर (khabargali ) छत्तीसगढ़ हॉट पंडरी, रायपुर में सात दिवसीय विशेष शिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शिल्प मेले का उद्घाटन आज 20 जनवरी को श्री सुनील कुमार अवस्थी, मुख्य महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायपुर के द्वारा किया गया।  विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विशेष शिल्प मेले का आयोजन हस्तशिल्प सेवा केंद्र, जगदलपुर के तत्वाधान में विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 19 जनवरी से 25 जनवरी तक किया जा रहा है।  

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पी इस आयोजन में अपने शिल्प कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस शिल्प मेले में गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ से एम्ब्रॉयडरी शिल्प, एप्लिक, पामलीव शिल्प, जूट क्राफ्ट, हैंड प्रिंटेड टैक्सटाइल्स, कोल्हापुरी चप्पल, जरी-जरदोजी, लेदर, बांस कला एवं ढोकरा शिल्प कला के विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार शिल्पियों के उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन एवं आम जनों के समक्ष शिल्प कला का प्रचार-प्रसार करना है जिससे शिल्पकारों की आय में बढ़ोतरी हो और शिल्पियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किया जाता है। इस अवसर पर जगदलपुर के सहायक निदेशक श्री लाखन सिंह मीना, श्री सतीश प्रसाद एवं हस्तशिल्प बोर्ड के श्री शंकर लाल धुर्वे सहित बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।