राज्य सूचना आयुक्तों ने द्वितीय अपील के प्रकरणों की शुरू की सुनवाई

State Information Commissioners, Manoj Kumar Trivedi and Dhanvendra Jaiswal, Governor Anusuiya Uike, State Information Commission, Tenure and Service Conditions and Pay Allowances, Powers and Work, Chhattisgarh, Public Authority, Right to Information, News, khabargali

रायपुर (khabargali) नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त मनोज कुमार त्रिवेदी एवं धनवेन्द्र जायसवाल ने कल छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर आज से आयोग में द्वितीय अपील के प्रकरणों की सुनवाई प्रारम्भ की। राज्य सूचना आयुक्त त्रिवेदी ने सरगुजा, राजनांदगाँव, दुर्ग, कबीरधाम, कोरबा, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव और सुकमा जिले के द्वितीय अपील और शिकायत प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से की। इसी प्रकार राज्य सूचना आयुक्त जायसवाल ने राज्य सूचना आयोग में रायगढ़ जिले से संबंधित द्वितीय अपील और शिकायत प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से करते हुए आज पांच प्रकरणों को निराकृत किया। राज्य सूचना आयुक्त ए.के. अग्रवाल छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के विरूद्ध द्वितीय अपील और शिकायत प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से करेंगे । केवल रायपुर जिले और मंत्रालय, संचालनालय के जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी प्रकरणों की सुनवाई एवं जवाब प्रस्तुत करने आयोग कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

Category