रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Narendra Modi, Rashtriya Swayamsevak Sangh's Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat, Chief Minister Yogi Adityanath, will consecrate the idol of Ram Lalla on January 22 next year in the sanctum sanctorum of Shri Ram Janmabhoomi Temple, Ayodhya, Ram Mandir Construction Committee Chairman Nripendra Mishra, General Secretary Champat, khabargali

नई दिल्ली (khabargali) रामलला के भक्तों के लिए अयोध्या से बड़ी खबर आ रही है, श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।

पीएम मोदी ने एक्स पर ये लिखा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज का दिन भावनाओं से भरा हुआ है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मिलने आए थे। उन्होंने श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

पीएम को इन्होंने आमंत्रण दिया

पीएम मोदी से मिलने वालों में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, महामंत्री चंपत राय, तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी जगद्गुरु माधवाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ महाराज और कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि महाराज शामिल थे। बाद में, चंपतराय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।